Sunday 27 October 2013

पंडित जसराज जी का फ़िल्म के लिए गाना : (हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने- 13)


जो आवाज़ हम आप को आज सुनवाने जा रहे हैं वह किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं फिर भी हम बता दें कि यह  हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत शैली के  दिग्गज, पद्म विभूषण से सम्मानित संगीत मार्तांड पंडित जसराज जी की आवाज़ है !

यह विक्रम भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म '1920' (2008) थी ! यह पंडित जसराज जी का एकमात्र सोलो गीत है जिसे उन्होंने किसी फिल्म के लिए विशेष रूप से गाया ! इसीलिये हमने इसे दुर्लभ गीत की श्रेणी में रखा है !

इस गीत के संगीतकार अदनान सामी और गीतकार समीर हैं ! 
आप भी इस गीत को सुनिए …. बहुत सुन्दर और रोमांटिक गीत बन पड़ा है :

Song : Vaada Tumse Hai Vaada ...
Film Director : Vikram Bhatt
Music Director : Adnan Sami
Lyrics By : Sameer
===========================================

2 comments:

  1. बहुत सुंदर प्रस्तुति.
    इस पोस्ट की चर्चा, मंगलवार, दिनांक :-29/10/2013 को "हिंदी ब्लॉगर्स चौपाल {चर्चामंच}" चर्चा अंक -36 पर.
    आप भी पधारें, सादर ....राजीव कुमार झा

    ReplyDelete
  2. vada tumse hai vada ... sadiyon ka
    gaana bahut sundar gaya hai, sunne men jordar hai, adnan sami ne music bhi sahi banayi.
    pandit jasraj ne ise gaya ye aashcharya wali baat hai.

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है