Friday 27 December 2013

नौशाद के साथ : गीता दत्त की आवाज़ में दुर्लभ गीत

हिंदी सिनेमा के  दुर्लभ गीत [19]
---------------------------------------------
संगीतकार नौशाद के निर्देशन में गीता दत्त जी ने केवल दो गीत गाये ! 
एक 1949 में रिकॉर्ड हुआ, दूसरा सन 1962 में !
1st - Song :
Tu Mera Chand Main Teri Chandani
Film - Dillagi[1949]
Music - Naushad
Lyrics - Shakeel
Singers - Shyam and Geeta Dutt
आश्चर्य है कि इस गीत को रिकॉर्ड में नहीं रखा गया, मगर फिल्म के साउंड ट्रेक में उपलब्ध है, जहाँ इसे श्यामा पर फिल्माया है ! इसलिए भी गीता जी वाला गीत नहीं सुना गया और सुरैया का गाया गीत ही अधिक लोकप्रिय हुआ !

================================================

2nd - Song :
 Mujhe Huzoor Tumse Pyar Hai
Film - Son of India [1962]
Music - Naushad
Lyrics - Shakeel
Singers -Geeta Dutt
यह गीत बेहद-बेहद खूबसूरत है, 
सुनकर आप का भी मन ज़रूर करेगा इसे बार-बार सुनते रहने का ! 
इस गीत को सुनकर नौशाद साहब ने कहा था कि 
उन्हें अफ़सोस है कि उन्होंने गीता जी से गीत क्यूँ नहीं गवाए !
रोचक बात यह भी है कि इस गीत को
पुर्तगाल के  ज़ैप कम्पनी के विज्ञापन में  
इस्तमाल किया गया है !
================================================
End
======================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है