Thursday 5 December 2013

तुम्हे अपना बनाने की कसम खायी है : Copied or Inspired Song - 16]

Copied or Inspired By Other Song [16]
----------------------------------------------------------

1991 में संजय दत्त, पूजा भट्ट, दीपक तिजोरी और सदाशिव अमरापुरकर अभिनीत और 'रवि चोपड़ा' निर्देशित सुपर हिट फ़िल्म- 'सड़क' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक गाना- 'तुम्हे अपना बनाने की कसम खायी है, खायी है' बहुत ही लोकप्रिय हुआ था ! गीतकार 'समीर' के लिखे इस गीत को 'नदीम-श्रवण' के संगीत निर्देशन में 'अनुराधा पौडवाल' और 'कुमार सानू' ने गाया था ! 

क्या आपको मालुम है कि दरअसल इस गाने की धुन को पाकिस्तान की फ़िल्म अभिनेत्री मुसर्रत नज़ीर के गाये एक गाने- 'चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता-आहिस्ता' से कॉपी किया गया था ! यह गाना मुसर्रत नज़ीर ने 80 के दशक में पाकिस्तान टीवी के लिए गाया था ! इस गाने के गीतकार थे - 'मुस्तफा ज़ैदी, और संगीत निर्देशक थे - खलील अहमद ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :
[Original Song]
-------------------------------
चले तो कट ही जाएगा सफ़र आहिस्ता, आहिस्ता
हम उसके पास जाते थे मगर आहिस्ता, आहिस्ता
Chale To Kat Hi Jayega Safar Aahista, Aahista
Ham Uske Pas Jate The Magar Aahista, Aahista

[This is a Beautiful Poetry by Mustafa Zaidi that was Sung by Pakistani Film Actress Musarrat Nazir for Pakistan Television during the early 80’s]
गायिका - मुसर्रत नज़ीर
संगीत - खलील अहमद  
गीतकार - मुस्तफा ज़ैदी
====================================================
[Copied / Inspired Song]
------------------------------------------------------
- गाना -
तुम्हे अपना बनाने की कसम खायी है, खायी है
तेरी आँखों में चाहत ही नजर आयी है, आयी है
Tumhe Apna Banane Ki Kasam Khayi Hai, Khayi Hai
Teri Aankho Me Chaahat Hi Najar Aayi Hai, Aayi Hai
फ़िल्म - सड़क (1991)
गायक - कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल
संगीत - नदीम श्रवण
गीतकार - समीर
कलाकार - संजय दत्त, पूजा भट्ट

====================================================
End
==================== 

1 comment:

  1. anuradha ji ki awaz hi sabse alag hai , unki awaz ne hi is song ko amar banaya hai

    ReplyDelete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है