Friday 13 December 2013

छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास : [Copied or Inspired Song - 20]

Copied or Inspired By Other Song [20]
----------------------------------------------------------

1992 में 'विजय सदाना' निर्देशित फ़िल्म- 'एक लड़का एक लड़की' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक गाना- 'छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास' बहुत हिट हुआ था ! इस गीत को 'आनंद-मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'उदित नारायण' और 'साधना सरगम' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1980 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बंदिश' के एक गाने से कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'रॉबिन गोश' के संगीत निर्देशन में 'एख़लाक़ अहमद' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :
[Original Song]
-------------------------------------------
सोना न चांदी न कोई महल
जानेमन तुझको मैं न दे सकूंगा 
Sona Na Chandi Na Koi Mahal
Jaaneman Tujhko Main De Sakunga

Singer : Akhlaq Ahmed 
Pakistani Movie : Bandish (1980)
Music : Robin Gosh 
Actors : Shabnum and Nadeem
==============================================

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास और तो कुछ नहीं है
लेकिन ये दावा है मेरा चाहत का ऐसा बसेरा सारे जहां में नहीं है 
Chhoti Si Duniya Mohabbat Ki Hai Mere Paas 
Aur To Kuchh Nahin Hai
Lekin Ye Dava Hai Mera Chahat Ka Aisa Basera 
Saare Jahan Men Nahin Hai

Singers : Udit Narayan, Sadhana Sargam
Movie : Ek Ladka Ek Ladki (1992)
Music : Anand-Milind
Starring : Salman Khan, Neelam Kothari
================================================
End
=================

No comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है