Wednesday 8 January 2014

कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा : [Copied or Inspired Song - 26]

Copied or Inspired By Other Song [26]
-------------------- --------------------------------------

आज हम जिस 'कॉपीड सांग' की बात कर रहे हैं, वो मेरा पसंदीदा गाना है ! अचानक ही जब इस गाने की असलियत सामने आयी तो यकीन ही नहीं हुआ कि ये तो एक पाकिस्तानी फ़िल्म के गाने की नक़ल है और दिलचस्प बात ये भी है कि न सिर्फ गाना बल्कि फ़िल्म का पूरा 'सीन' ही उड़ा लिया गया ! 

1985 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'अलग अलग' में एक बेहद खूबसूरत गाना है - 'कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा' ! इस गाने को 'आर.डी.बर्मन' के संगीत निर्देशन में 'किशोर कुमार' ने गाया था, जिसे फ़िल्म में 'राजेश खन्ना' पर फिल्माया गया था ! 

दरअसल ये गाना 1982 में रिलीज हुयी पाकिस्तान की फ़िल्म- 'मेहरबानी' से 'कॉपी' किया गया था ! 'मसरूर अनवर' के लिखे इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में गायक 'अख़लाक़ अहमद' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
कभी ख्वाहिशों ने लूटा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, हमें ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Khwahishon Ne Loota Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahi Hai, Hamen Zindagi Ne Maara
Singer : Akhlaq Ahmed
Pakistani Movie : Meharbani (1982)
Music : M.Ashraf
Lyrics : Masroor Anwar
Film Director : Parvez Malik
Star Cast : Nadeem, Mohammad Ali, Nayyer Sultana
================================================= 
[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कभी बेक़सी ने मारा, कभी बेबसी ने मारा
गिला मौत से नहीं है, मुझे ज़िन्दगी ने मारा
Kabhi Bekasi Ne Maara, Kabhi Bebasi Ne Maara
Gila Maut Se Nahin Hai, Mujhe Zindagi Ne Maara
Singer : Kishor Kumar
Film : Alag Alag (1985)
Music : R.D. Burman
Star Cast : Rajesh Khanna, Tina Munim

================================================== 
End
======================

4 comments:

  1. कल 10/01/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    ReplyDelete
    Replies
    1. यशवंत भाई
      आपके स्नेह के लिए बहुत आभारी हूँ

      सादर

      Delete
  2. प्रेरणा, नहीं सर यह तो सीधी चोरी है, जिसे हम गुजराती मेंउठांतरी कहते हैं।
    हिन्दी के बड़े-बड़े संगीत निर्देशक इस उठांतरी में माहिर है, गज़ब है भाई।
    वैसे आर डी ने "एक चतुर नार" में तीन गानों से उठांतरी की है। :)

    ReplyDelete
    Replies
    1. सागर भाई
      ये शब्द "उठांतरी" बहुत बढ़िया है
      -
      -
      इस उठांतरी के काम में भी मेहनत बहुत करनी पड़ती होगी ,,,, पता नहीं कहाँ-कहाँ के गाने खोजना - सुनना और फिर उस पर अपने बोल फिट करना … बहुत मगजमारी है :-)
      -
      -
      ये तो मालुम था कि आर डी बर्मन ने फ़िल्म- 'पड़ोसन' का गाना- 'एक चतुर नार …' बहुत पुरानी फ़िल्म से कॉपी किया था लेकिन तीन गानों से उठांतरी की गयी थी ,,,, ये नयी बात मालुम चली !

      Delete

आपकी प्रतिक्रियाओं का सदा स्वागत है