Sunday 15 December 2013

तीन गायिकाओं का निराला संगम

अनोखी और दिलचस्प जानकारी [21] 
----------------------------------------------------

Unusual Combination of Singers
------------------------------------------------------------------------
आज प्रस्तुत इस गाने की  विशेषता यह है कि इस गीत से तीन जानी-मानी गायिकाएँ जुडी हैं मगर तीनो की भूमिकायें अलग-अलग है ! फ़िल्म- गरम खून (1980) में गायिका शारदा जी ने गीत लिखा है और गायिका- अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित पर इसे फिल्माया गया है, स्वर देने वालीं कोई और नहीं लता मंगेशकर जी हैं और गीत भी बेहद भावपूर्ण और खूबसूरत बन पडा है ! ऐसा संगम पहले किसी और गाने में नहीं देखा ! आपको कोई जानकारी हो तो अवश्य हम से बाँटिएगा !

एक चेहरा दिल के करीब आता है
 ख्यालों को दूर दूर ले जाता है
Song - Ek Chehra Dil Ke Kareeb Aata Hai
Singer - Lata Mangeshkar
Movie - Garam Khoon [1980]
 
Music - Shankar Jaikishan
Lyricist - Sharda
Actress -  Sulakshna Pandit

==========================================
गायिका शारदा और सुलक्षणा  पंडित के बारे में 
हम यहाँ लिंक  १ &  पर  विस्तार से जानकारी दे चुके हैं 
===========================================

Saturday 14 December 2013

आठ वर्षीय मीना कुमारी का गाया गीत : हिन्दी सिनेमा के दुर्लभ गाने [16]


'ट्रैजेडी क्वीन' के नाम से मशहूर मीना कुमारी भारतीय हिन्दी सिनेमा की एक बहुत खूबसूरत और क़ाबिल अभिनेत्री थीं। उनका असली नाम माहजबीं बानो था। बंबई में पैदा हुई थीं, उनके पिता अली बक्श पारसी रंगमंच के एक मँजे हुये कलाकार थे और उन्होंने कुछ फिल्मों में संगीतकार का भी काम किया था। टैगोर परिवार से ताल्लुक रखने वाली उनकी माँ प्रभावती देवी (इकबाल बानो), भी एक मशहूर नृत्यांगना और अभिनेत्री थीं । इस तरह फ़िल्मी दुनिया उनके लिए कभी नयी नहीं थी।

अभिनेत्री के रूप में उन्हें कौन नहीं जानता 
लेकिन उनके गीतों के बारे में आप कितना जानते हैं ?

मीना का जन्म 1932 में हुआ था, उन्हें बाल कलाकार के रूप में अभिनय और गाना गाने का पहला अवसर फिल्म 'बहन' में मिला, जो 1941 में रिलीज़ हुई थी !

इस वीडिओ क्लिप में आठ वर्षीय नन्हीं मीना को अभिनय करते व गाते हुए देखिये -

Movie --- Bahen
Singer --- Meena Kumari 
Lyrics --- Safdar Aah Sitapuri
Music --- Anil Biswas
Year --- 1941


[मीना कुमारी के गाये अन्य दुर्लभ गीत भी हम अगली किसी पोस्ट में  सुनाएँगे]
==========================================================

Friday 13 December 2013

छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास : [Copied or Inspired Song - 20]

Copied or Inspired By Other Song [20]
----------------------------------------------------------

1992 में 'विजय सदाना' निर्देशित फ़िल्म- 'एक लड़का एक लड़की' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक गाना- 'छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास' बहुत हिट हुआ था ! इस गीत को 'आनंद-मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'उदित नारायण' और 'साधना सरगम' ने गाया था ! क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1980 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बंदिश' के एक गाने से कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'रॉबिन गोश' के संगीत निर्देशन में 'एख़लाक़ अहमद' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :
[Original Song]
-------------------------------------------
सोना न चांदी न कोई महल
जानेमन तुझको मैं न दे सकूंगा 
Sona Na Chandi Na Koi Mahal
Jaaneman Tujhko Main De Sakunga

Singer : Akhlaq Ahmed 
Pakistani Movie : Bandish (1980)
Music : Robin Gosh 
Actors : Shabnum and Nadeem
==============================================

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
छोटी सी दुनिया मोहब्बत की है मेरे पास और तो कुछ नहीं है
लेकिन ये दावा है मेरा चाहत का ऐसा बसेरा सारे जहां में नहीं है 
Chhoti Si Duniya Mohabbat Ki Hai Mere Paas 
Aur To Kuchh Nahin Hai
Lekin Ye Dava Hai Mera Chahat Ka Aisa Basera 
Saare Jahan Men Nahin Hai

Singers : Udit Narayan, Sadhana Sargam
Movie : Ek Ladka Ek Ladki (1992)
Music : Anand-Milind
Starring : Salman Khan, Neelam Kothari
================================================
End
=================

Thursday 12 December 2013

खय्याम साहेब ने फ़िल्म में स्वयं ग़ज़ल गायी थी : हिंदी सिनेमा के दुर्लभ गाने [15]


हिंदी फिल्म जगत में खय्याम साहब का अपना एक अहम् मुकाम है, वे एक बहुत ही उम्दा संगीतकार हैं ! हिंदी फिल्म संगीत के शौक़ीन यह भी जानते हैं होंगे कि गायिका जगजीत कौर उनकी पत्नी हैं !

क्या आप जानते हैं कि खय्याम साहेब ने एक फ़िल्म में ग़ज़ल भी गायी थी ?

आईये आज आपको फैज़ अहमद फैज़ की लिखी एक बेहद खूबसूरत ग़ज़ल को खय्याम साहब के संगीत  निर्देशन में संगीतबद्ध उनकी ही आवाज़ में सुनवाते हैं, जिसे फिल्म अंजुमन (1986) के लिए रिकॉर्ड किया गया था, हालांकि ये फिल्म कभी रिलीज़ नहीं हो पायी ! इस ग़ज़ल में स्वर स्वयं खय्याम साहब और उनकी पत्नी गायिक जगजीत कौर के हैं !
.
कब याद में तेरा साथ नहीं, कब हाथ में तेरा हाथ नहीं
सद शुक्र के अपनी रातों में, अब हिज्र की कोई रात नहीं
Kab Yaad Mein Tera Saath Nahin, Kab Haath Men Tera Haath Nahin
Sad-Shuqra Ke Apni Raaton Maen, Ab Hizra Kee Koyi Raat Nahin

Singer : Khaiyyam and Jagjit Kaur
Movie : Anjuman(1986) [Unreleased]
Music : Khaiyyam
Poet : Faiz Ahmed Faiz
Film Director : Muzaffar Ali
=============================================

Wednesday 11 December 2013

मैं सेहरा बाँध के आउंगा, मेरा वादा है : [Copied or Inspired Song - 19]

Copied or Inspired By Other Song [19]
----------------------------------------------------------

1990 में 'नागेश्वर राव' निर्देशित और आमिर खान एवं माधुरी दीक्षित अभिनीत फ़िल्म- 'दीवाना मुझ सा नहीं' प्रदर्शित हुयी थी, जिसमें एक गाना- 'मैं सेहरा बाँध के आउंगा मेरा वादा है' बहुत पापुलर हुआ था ! इस गीत को 'आनंद-मिलिंद' के संगीत निर्देशन में 'उदित नारायण' ने गाया था ! 

क्या आपको मालुम है कि दरअसल ये गाना पाकिस्तान में 1986 में प्रदर्शित फ़िल्म- 'बेक़रार' के एक गाने से कॉपी किया गया था ! इस गाने को 'एम अशरफ' के संगीत निर्देशन में 'अनवर रफ़ी' ने गाया था ! आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :
[Original Song] 
--------------------------------------------
मेरी वफ़ा मेरे वादे पे ऐतबार करो
मिलन करीब है थोडा सा इंतज़ार करो
Meri Wafa Mere Waade Pe Aitbaar Karo
Milan Kareeb Hai Thoda Sa Intzaar Karo

Singer : Anwar Rafi
Pakistani Film : Be Qarar (1986)
Music : M.Ashraf
Cast : Faisal, Sheri Malik
Film Director : Hasan Askari 
=============================================

[Copied / Inspired Song]
--------------------------------------------------------------------
मैं सेहरा बाँध के आउंगा, मेरा वादा है
मैं तेरी मांग सजाऊंगा मेरा वादा है  
Main Sehra Bandh Ke Aaunga Mera Vaada Hai 
Main Teri Maang Sajaaunga Mera Vaada Hai 

Singer : Udit Narayan
Film : Deewana Mujh Sa Nahin (1990)
Music : Anand-Milind
Cast : Aamir khan and Mudhuri Dixit
Film Director : Y.Nageshwar Rao
==================================================
End
===================