Tuesday 15 September 2015

मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना : [Copied or Inspired Song - 38]

Copied or Inspired By Other Song [38]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'जुदाई' में एक गाना सुपर हिट हुआ - "मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना" ! इस गाने को 'नदीम श्रवण' के संगीत निर्देशन में अलका याग्निक और जसपिंदर नरूला ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर श्री देवी, अनिल कपूर और उर्मिला मातोडकर के ऊपर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के गाये एक पुराने गाने - "सानु इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना ..."  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
सानूं इक पल चैन न आवे, सजणा तेरे बिना 
 सडा कलिया जी नहीं लगदा सजणा तेरे बिना  
Sanu ik Pal Chain Na Awaiy Sajna Tere Bina 
Sada Kaliya Jee Nahi Lagda Sajna Tere Bina 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
*****
=================================================
***** 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  मुझे एक पल चैन न आये सजना तेरे बिना 
 मेरे दिल को कुछ नहीं भाए सजना तेरे बिना
Mujhe Ek Pal Chain Na Aaye Sajna Tere Bina 
 Mere Dil Ko Kuchh Nahi Bhaye, Sajna Tere Bina

Singer : Alka Yagnik, Jaspinder Narula
Film : Judaai (1997)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Anil Kapoor, Sri Devi, Urmila Mantodkar

================================================== 
End
======================

मेरा पिया घर आया ओ राम जी : [Copied or Inspired Song - 37]

Copied or Inspired By Other Song [37]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1995 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'याराना' में एक गाना सुपर डुपर हिट हुआ - "मेरा पिया घर आया, ओ राम जी" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णमूर्ति ने गाया था ! जिसे फ़िल्म के परदे पर माधुरी दीक्षित के ऊपर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली - "मेरा पिया घर आया ओ लालनी ..."  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
मेरा पिया घर आया ओ लालनी 
 पिया घर आया सानु अल्लाह मिलाया  
Mera Piya Ghar Aaya Oo Laalni 
 Piya Ghar Aaya, Sanu Allah Milaya 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan 
Lyrics/Poet : Bulleh Shah 
Album : The Final Moment
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
  मेरा पिया घर आया ओ राम जी 
 लाया बरात लाया, घुंघटा उठाने आया, अपना बनाने आया वो 
 चंदा भी साथ लाया, तारे भी साथ लाया, पागल बनाने आया वो 
 मेरा पिया घर आया ओ राम जी
Mera Piya Ghar Aaya, O Raam Ji 
 Laya Barat Laya, Ghunghata Uthane Aaya Apana Banane Aaya Wo 
 Chanda Bhi Sath Laya, Tare Bhi Saath Laya Pagal Banane Aaya Wo 
Mera Piya Ghar Aaya, O Raam Ji

Singer : Kavita Krishnamurthy
Film : Yaraana (1995)
Music : Anu Malik
Lyrics : Maya Govind
Star Cast : Madhuri Dixit

================================================== 
End
======================

Monday 14 September 2015

आई लव यू .. ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू : [Copied or Inspired Song - 36]

Copied or Inspired By Other Song [36]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1997 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'औजार' में एक गाना हिट हुआ - "आई लव यू .. ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू" ! इस गाने को 'अनु मलिक' के संगीत निर्देशन में शंकर महादेवन ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर सलमान खान पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली - "अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू, ये ज़मीं जब न थी ये जहाँ जब न था"  से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू अल्लाह हू 
 ये ज़मीं जब न थी, ये जहाँ जब न था 
 चाँद सूरज न थे, आसमां जब न था 
 तब न था कुछ यहाँ, था मगर तू ही तू
Allah Hoo, Allah Hoo, Allah Hoo, Allah Hoo 
Ye Zamin Jab Na Thii Ye Jahan Jab Na Tha 
 Chaand Suraj Na They Aasman Jab Na Tha 
 Tab Na Tha Kuchh Yahan Tha Magar Tu Hi Tu 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 आई लव यू, आई लव यू, आई लव यू 
ओ मेरी नींदों में तू, मेरे ख्वाबों में तू 
 मेरी धड़कन में तू, मेरी साँसों में तू
I Love You, i love you, i love you 
 O Meri Needo Me Tu Mere Khwabo Men Tu 
 Mere Dhadkan Men Tu Meri Sanso Men Tu

Singer : Shankar Mahadevan
Film : Auzaar (1997)
Music : Anu Malik
Lyrics : Indeevar
Star Cast : Salman Khan

================================================== 
End
======================

तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त : [Copied or Inspired Song - 35]

Copied or Inspired By Other Song [35]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1994 में प्रदर्शित फ़िल्म 'मोहरा' में एक गाना सुपर डुपर हिट हुआ - "तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त" ! इस गाने को 'विजु शाह' के संगीत निर्देशन में कविता कृष्णमूर्ति और उदित नारायण ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब की गाई एक बहुत पुरानी सूफी कव्वाली से कापी किया गया था !

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
दम मस्त कलंदर मस्त मस्त, दम मस्त कलंदर मस्त  
इको विर्द हे दम दम अली अली, सखी लाल कलंदर मस्त मस्त
Dam Mast Qalandar Mast Mast, Dam Mast Qalandar Mast Mast 
ikko Vird He Dam Dam Ali Ali, Sakhi Laal Qalandar Mast Mast 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 तू चीज बड़ी है मस्त मस्त, तू चीज बड़ी है मस्त
नहीं तुझको कोई होश-होश, उस पर जोबन का जोश-जोश
Tu Cheez Badi Hai Mast Mast Tu Cheez Badi Hai Mast  
Nahi Tujhko Koi Hosh Hosh, Us Par Joban Ka Josh Josh

Singer : Kavita Krishnamurthy, Udit Narayan
Film : Mohra (1994)
Music : Viju Shah
Lyrics : Anand Bakshi
Star Cast : Raveena Tandon, Akshay Kumar

================================================== 
End
======================

Sunday 13 September 2015

कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ : [Copied or Inspired Song - 34]

Copied or Inspired By Other Song [34]
-------------------- --------------------------------------

इस श्रंखला के अंतर्गत हम नुसरत फतह अली खान साहब के ऐसे गानों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें हिंदी सिनेमा के गानों में कापी किया गया ! 

1996 में रिलीज हुयी फ़िल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' में एक गाना सुपर हिट हुआ था - "कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, दिल करे देखता रहूँ" ! इस गाने को नदीम श्रवण के संगीत निर्देशन में उदित नारायण और अलका याग्निक ने गाया है ! जिसे फ़िल्म के परदे पर आमिर खान और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया ! 

हकीकतन ये गाना भी नुसरत फतह अली खान साहब के बहुत पुराने एक गाने से कापी किया गया था ! 

आईये आज 'ओरिजिनल' और 'कॉपी' हुए दोनों गानों को सुनते हैं :

[Original Song]
--------------------------------------------
किन्ना सोणा तेनू रब ने बनाया, दिल करे देखदा रवां  
दिल मुर्दा नी लख समझाया, दिल करे देखदा रवां
Kinna Sohna Tenu Rab Ne Banaya, Dil Kare Dekhda Rawan 
Dil Murda Nee Lakh Samjhaaya, Dil Kare Dekhda Rawan 

Singer : Nusrat Fateh Ali Khan
================================================= 

[Copied / Inspired Song]
---------------------------------------------------------------------
- गाना-
 कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
कितना सोणा तुझे रब ने बनाया, जी करे देखता रहूँ
Kitna Pyara Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun  
Kitna Sona Tujhe Rab Ne Banaya Jee Kare Dekhta Rahun

Singer : Alka Yagnik, Udit Narayan
Film : Raja Hindustani (1996)
Music : Nadeem Shravan
Lyrics : Sameer
Star Cast : Aamir Khan, Karishma Kapoor

================================================== 
End
======================